हंसाना ही वंदगी है
वही तो कर रहा हूं
हंस कर, हंसा कर
सबके दांत मुंह से
बाहर कर रहा हूं
हंसे हंसाये
खिलें खिलखिलायें
बिना दांतों के भी
हंसी को मुंह में
बंदी न बनायें
वंदना करें हंसी की
पूजा करें हंसी की
रचना करें हंसी की
सरंचना करें हंसी की
हंसी जो खुशी है
खुशी सदा हंसी है
अब तक जिन्होंने दी है जन्मदिन पर मेरे शुभकामना, नहीं भी दी है पर लाईन में लगे हैं, बहुत सारे तो अपनी नींद में बेसुध सोये हैं, जागकर देंगे, यह निश्चय कर के सोये हैं, सबका नंबर आयेगा, पर मैं तो कुछ काम कर लूं, धन्यवाद, शक्रिया, खुशामदीद अपना सबको अर्पण कर दूं।
इसे फेसबुक पर पोस्ट कर रहा था, पर उसने मना कर दिया।
:-) :-) :-)
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंहंसते हंसते शुक्रिया
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई... हार्दिक शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंकुछ मित्रों के संदेश ई मेल पर प्राप्त हुए हैं, उनका कहना है कि वे यहां पर टिप्पणी नहीं दे पा रहे हैं। इस असुविधा के लिए मुझे खेद है। आप सबके आदर, स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं।
जवाब देंहटाएंbelated happy b'day !
जवाब देंहटाएंmere blog par bhi kabhi aaiye
Lyrics Mantra
जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना साथ ही नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंjanamdin ki shubhkamnayen
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर सन्देश दिया है आपने !
जवाब देंहटाएंहंसी जो खुशी है
खुशी सदा हंसी है
हंशी कुलबुलाते हुए बाहर आ ही गयी!
You can Send Cakes Online for your loved ones staying in India and suprise them !
जवाब देंहटाएं