पृष्ठ

मेरे जन्‍मदिन को हंसीदिवस के रूप में मनायें , खूब खिलकर खिलखिलायें

हंसना ही जिंदगी है

हंसाना ही वंदगी है

वही तो कर रहा हूं

हंस कर, हंसा कर

सबके दांत मुंह से

बाहर कर रहा हूं

हंसे हंसाये

खिलें खिलखिलायें

बिना दांतों के भी

हंसी को मुंह में

बंदी न बनायें

वंदना करें हंसी की

पूजा करें हंसी की

रचना करें हंसी की

सरंचना करें हंसी की

हंसी जो खुशी है

खुशी सदा हंसी है


अब तक जिन्‍होंने दी है जन्‍मदिन पर मेरे शुभकामना, नहीं भी दी है पर लाईन में लगे हैं, बहुत सारे तो अपनी नींद में बेसुध सोये हैं, जागकर देंगे, यह निश्‍चय कर के सोये हैं, सबका नंबर आयेगा, पर मैं तो कुछ काम कर लूं, धन्‍यवाद, शक्रिया, खुशामदीद अपना सबको अर्पण कर दूं।

इसे फेसबुक पर पोस्‍ट कर रहा था, पर उसने मना कर दिया।

10 टिप्‍पणियां:

  1. जन्‍मदिन की बधाई और शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  2. जन्‍मदिन की बहुत-बहुत बधाई... हार्दिक शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  3. कुछ मित्रों के संदेश ई मेल पर प्राप्‍त हुए हैं, उनका कहना है कि वे यहां पर टिप्‍पणी नहीं दे पा रहे हैं। इस असुविधा के लिए मुझे खेद है। आप सबके आदर, स्‍नेह और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं।

    जवाब देंहटाएं
  4. जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना साथ ही नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुन्दर सन्देश दिया है आपने !
    हंसी जो खुशी है

    खुशी सदा हंसी है
    हंशी कुलबुलाते हुए बाहर आ ही गयी!

    जवाब देंहटाएं

ऐसी कोई मंशा नहीं है कि आपकी क्रियाए-प्रतिक्रियाएं न मिलें परंतु न मालूम कैसे शब्‍द पुष्टिकरण word verification सक्रिय रह गया। दोष मेरा है लेकिन अब शब्‍द पुष्टिकरण को निष्क्रिय कर दिया है। टिप्‍पणी में सच और बेबाक कहने के लिए सबका सदैव स्‍वागत है।