असली बापू से नकली बापू की मुंहजोरी : डेली न्‍यूज़ ऐक्टिविस्‍ट 4 अक्‍टूबर 2013 स्‍तंभ 'ब्‍लॉग राग' में प्रकाशित


1 टिप्पणी:

  1. गाँधी कब का भूलते, दो अक्तूबर दोस्त |
    दायें बीयर बार पब, बाएं बिकता गोश्त |
    बाएं बिकता गोश्त, पार्क में अनाचार है |
    उधम मचे बाजार, तडपती दिखे नार है |
    इत मोदी का जोर, बड़ी जोरों की आँधी |
    उत उठता तूफ़ान, दिखा गुस्से में गाँधी ||

    जवाब देंहटाएं

ऐसी कोई मंशा नहीं है कि आपकी क्रियाए-प्रतिक्रियाएं न मिलें परंतु न मालूम कैसे शब्‍द पुष्टिकरण word verification सक्रिय रह गया। दोष मेरा है लेकिन अब शब्‍द पुष्टिकरण को निष्क्रिय कर दिया है। टिप्‍पणी में सच और बेबाक कहने के लिए सबका सदैव स्‍वागत है।