सोना जरूरी है अविनाश वाचस्पति

##Sleeping
सोना जरूरी है
कैसा भी हो
नींद हो या हो स्‍वर्ण
पीत हो वर्ण
पर पीलिया न हो
लीवर पर न हुआ
हो हमला
जानलेवा न अाघात
चाहे हो रात अथवा
दिन अथवा सुप्रभात।

पर सोना जरूरी है
नींद भी और स्‍वर्ण भी
पीला भी।

-अविनाश वाचस्‍पति
मोबाइल 09850981946/08750321868

2 टिप्‍पणियां:

ऐसी कोई मंशा नहीं है कि आपकी क्रियाए-प्रतिक्रियाएं न मिलें परंतु न मालूम कैसे शब्‍द पुष्टिकरण word verification सक्रिय रह गया। दोष मेरा है लेकिन अब शब्‍द पुष्टिकरण को निष्क्रिय कर दिया है। टिप्‍पणी में सच और बेबाक कहने के लिए सबका सदैव स्‍वागत है।