सूना-सूना सा जहां : आई नेक्‍स्‍ट 5 मई 2011 के अंक में स्‍तंभ खूब कही


लादेन कहां चले गए तुम? क्यों चले गए तुम? अब आतंकवाद डरा सहमा सा रहेगा. आतंक तो होगा पर आतंक का वो जलवा नहीं होगा, जिसने अमेरिका में बलवा मचाया था. पाकिस्तान के लिए तो वो असीम ऊर्जा थी. अब नहीं रही. लादेन के जाने से अमेरिका अब उसे वो सब कुछ देने से मना कर देगा, जो अब तक वो उसे देता रहा है. आप सब जानते हैं कि इस लेन-देन के किस्से का खुलासा करने का कोई लाभ नहीं है. अमेरिका उसे मारकर भी दुखी है. लादेन वो था, जब तक जिंदा था, तब तक उसने अमेरिका को जिंदा रखा. अब लादेन के गुजरने के बाद से अमेरिका में आलस का साम्राज्य हो जाएगा. अमेरिकावासी अब चैन की नींद सोया करेंगे, मतलब सोयेंगे तो गले में चैन बांधकर चैन का अहसास करेंगे. बहुत दिन, बल्कि कई सालों से पूरी नींद नहीं ले सके थे. कौन सोच सकता है कि इस अनिद्रा का कारण सिर्फ और सिर्फ लादेन ही रहा है. वैसे अमेरिका का विचार है कि लादेन की लाश का सौदा कर लिया जाए या सार्वजनिक तौर पर नीलाम कर दिया जाये. हर चीज में बाजार की तलाश करने वाला अमेरिका यह मौका गंवाना नहीं चाहता. पर देखते हैं कि अब अमेरिका और पाकिस्तान में गुपचुप क्या डील होती है. उस सौदे के तहत फायदा तो दोनों को होगा. वैसे वैज्ञानिक सोच रहे हैं कि उसकी लाश को हासिल करके उस पर शोध कर लिया जाये, उस पर शोध करना, आतंक पर शोध करने के समान होगा. आतंक पर शोध करने वाले का तो सम्मान ही होगा. लादेन मरकर भी कितने ही चैनलों की कमाई करवा गया, टीआरपी बढ़वा गया. अमेरिका का बस चलता तो वो इस खबर के प्रसारण के अधिकार बेचकर भी करोड़ों-अरबों कमा लेता. पर चूक गया. कई बार बहुत अधिक खुशी भी नुकसान कर देती है. इस मामले में यही हुआ है. आतंकवाद के सुप्रीमो का काम तमाम करने के चक्कर में अमेरिका इतना खुश है कि.. जितनी खुशी मरकर लादेन को नहीं हुई होगी. लादेन कोई वसीयत नहीं करके गया है, जिससे जाहिर है कि वो यहीं मौजूद है और सबके मन में तो आतंक के रूप में मौजूद है ही, क्या है कोई ऐसा देश या उसका बाशिंदा जो लादेन के आतंक से निजात पा सके. हैरत मत कीजिएगा कि कल लादेन की वेबकास्टिंग स्वर्ग अथवा नरक से सीधे धरती पर की जा रही हो, और आप सोच रहे हों कि लादेन तो मरा नहीं है, वैसे आप मेरी बात मान लीजिए कि जब हम रावण को इतने अरसे से नहीं मार पाए हैं, जबकि उसके खूब सारे पुतले जलाए हैं, तो लादेन को क्या मार पायेंगे, जबकि फर्जी लादेन भी मौजूद हैं. लादेन के यूं एकाएक चले जाने से आतंक की दुनिया एकदम सूनी-सूनी सी हो गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऐसी कोई मंशा नहीं है कि आपकी क्रियाए-प्रतिक्रियाएं न मिलें परंतु न मालूम कैसे शब्‍द पुष्टिकरण word verification सक्रिय रह गया। दोष मेरा है लेकिन अब शब्‍द पुष्टिकरण को निष्क्रिय कर दिया है। टिप्‍पणी में सच और बेबाक कहने के लिए सबका सदैव स्‍वागत है।